क्षेत्रीय
19-Jan-2026


रांची(ईएमएस)।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि गरीबों की बद्दुआ में बहुत ताकत होती है, किसी मां-बाप की औलाद को मारकर कोई कभी सुखी नहीं रह सकता।उन्होंने कहा कि सत्ता के दुरुपयोग का परिणाम देर से ही सही, लेकिन जरूर सामने आता है।डॉ अंसारी ने कहा कि रघुवर दास के शासनकाल में सत्ता का खुला दुरुपयोग हुआ और बेगुनाह लोगों की जान गई।उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में इंसानियत को कुचला गया और जिन लोगों को सजा मिलनी चाहिए थी, उन्हें बचाने का काम किया गया।उन्होंने कहा कि हत्यारों को सजा देने के बजाय उन्हें सम्मानित किया गया, जो न्याय व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है। डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी साफ कहा था कि गरीबों को मारकर कोई खुश नहीं रह सकता और ऐसे लोग अंत में बर्बाद होते हैं। आज जनता खुद देख रही है कि गरीबों की बद्दुआ कैसे असर दिखाती है।डॉ अंसारी ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की आवाज उठाई है और आगे भी हर मंच पर उठाते रहेंगे।इसके लिए उन्हें जनता के भरोसे और समर्थन की जरूरत है ताकि भाजपा की हर साजिश का मजबूती से जवाब दिया जा सके।स्वास्थ्य मंत्री ने सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में 15 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की गई है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब कोई भी व्यक्ति बेहतर इलाज से वंचित नहीं रहेगा।उन्होंने कहा कि यह फैसला सत्ता के लिए नहीं बल्कि जनता की जरूरत को समझकर लिया गया है।उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि 20 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद पार्टी ने गरीबों के हित में ईमानदारी से काम नहीं किया।अब जब सरकार जनता के पक्ष में फैसले ले रही है तो भाजपा बेचैन है।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय और सोशल मीडिया पर रोज उनका नाम लिया जा रहा है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि वह जनता के साथ खड़े हैं और जनता का साथ मिला तो भाजपा को राज्य से बाहर करने का काम करेंगे। कर्मवीर सिंह/19जनवरी/26