क्षेत्रीय
19-Jan-2026


बालाघाट (ईएमएस). जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक की तिथि में संशोधन किया गया है। पूर्व में 20 जनवरी को प्रस्तावित बैठक अब 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत कार्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार करेंगे। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। एजेंडे के अनुसार पिछली सामान्य सभा की बैठक के पालन प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही खनिज विभाग, वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, सिंचाई विभाग एवं उद्योग विभाग की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों को भी बैठक में शामिल किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ ने जिले के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श करने के लिए सभी सदस्यों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। भानेश साकुरे / 19 जनवरी 2026