क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


धार, (ईएमएस)।* वन मंडलाधिकारी धार द्वारा बताया गया है कि वनभूमि आरक्षित वन क्षेत्र, कक्ष क्रमांक 19, बीट पाडल्या, वन परिक्षेत्र बाग, वनमंडल धार अंतर्गत एक वन्यजीव तेंदुआ (नर) की मृत्यु की घटना शनिवार 17 जनवरी 2026 को प्रकाश में आई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही एनटीसीए, नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया। डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आसपास सघन छानबीन की गई। तेंदुआ का पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों डॉ. सुनील बडोले, डॉ. दामोदर गेहलोद एवं डॉ. दिनेश मुझाल्दा द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान तेंदुआ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। चिकित्सकों द्वारा प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मृत्यु भूख एवं सामान्य कारणों से होना बताया गया है। वन मंडलाधिकारी धार द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही की गई है। प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से प्रतीत होती है, तथापि प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है तथा जांच उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार तेंदुआ के शव का दाह-संस्कार/भस्मीकरण श्री सुनील सुलिया, उप वनमंडल अधिकारी सरदारपुर, श्री होशियार सिंह कन्नौजे, वन परिक्षेत्राधिकारी बाग, श्री एन.टी. जमरे तहसीलदार कुक्षी, श्री धर्मेन्द्र बामनिया (स्थानीय वन्यजीव विशेषज्ञ/सरपंच बाग), श्री अर्जुन चौहान (सरपंच जामनियापुरा) एवं वन परिक्षेत्र बाग/टाण्डा के समस्त वन अमले की उपस्थिति में किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। ईएमएस/मोहने/ 19 जनवरी 2025