क्षेत्रीय
19-Jan-2026


बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना ने प्रशासनिक कार्यव्यवस्था की दृष्टि से परीवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर श्रीश प्यासी को आगामी आदेश तक के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परसवाडा के पद पर पदस्थ किया है। पूर्व में बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता को परसवाडा एसडीएम का प्रभार सौंपा गया था और इसमें सहयोग के लिए डिप्टी कलेक्टर प्यासी को संलग्न किया गया था। पूर्व के इस आदेश में संशोधन कर बैहर एसडीएम गुप्ता को परसवाडा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है। भानेश साकुरे / 19 जनवरी 2026