क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


10 विखं के 350 खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम बालाघाट (ईएमएस). खेलो एमपी यूथ गेम्स के प्रारंभ होते ही जिले के खिलाडिय़़ों में खेलो के प्रति उत्साह और भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रवृत्ति नजर आ रही है। खेलो एमपी यूथ गेम्स के तृतीय दिवस 18 जनवरी को जिले में खेल उत्साह चरम पर रहा। इस अवसर पर बास्केटबॉल, कबड्डी, योगासन, वॉलीबॉल और फुटबॉल कुल पाँच खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिताएं पुलिस लाइन मैदान, मुलना स्टेडियम, कराते हॉल तथा म्युनिसिपल बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित की गईं। जिला खेल प्रशिक्षक सचिंद्र कृष्णन ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स के तृतीय दिवस की प्रतियोगिताओं में जिले के लगभग 10 विकासखंडों से आए करीब 350 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान खिलाडिय़ों में खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक जोश देखने को मिला। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में चयनित एवं विजेता खिलाड़ी आगामी संभागीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसकी जानकारी संबंधित विकासखंड समन्वयकों, खेल संघों के कोचों एवं खेल और युवा कल्याण विभाग स्टेडियम बालाघाट कार्यालय द्वारा खिलाडिय़ों को दी जाएगी। यह आयोजन जिला खेल अधिकारी राहुल बारेसा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारी, खेल शिक्षक, युवा समन्वयक, जिला खेल प्रशिक्षक एवं विभागीय कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। खेलो एमपी यूथ गेम्स का यह आयोजन जिले में खेल संस्कृति को सशक्त करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मजबूत मंच प्रदान कर रहा है। भानेश साकुरे / 19 जनवरी 2026