क्षेत्रीय
19-Jan-2026


अलग-अलग घटनाओं में ३ की चली गई जान छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्टे्रट मार्ग की है। यहां एक युवक की शराब के नशे में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के गोरखपुर निवासी ब्रजेश पिता रामलखन चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ब्रजेश रविवार की शाम इस मार्ग से गुजर रहा था तभी वह शराब के नशे में नाली में गिर गया जिससे उसे चोटें आईं हैं। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक ने खाया जहर दूसरा मामला दमुआ थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले वसीम राइन पिता अब्दुल लतीफ ने रविवार दोपहर अपने ही घर पर अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया। नागपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। कुंए में मिला महिला का शव तीसरा मामला तामिया थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में कुंए में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाली अंजली बरासिया का विवाह खमराकला निवासी कुलदीप बरासिया से हुआ था। पिछले दिनों पूरा परिवार कार्यक्रम में शामिल होने बड़े भाई के यहां गया था, यहां किसी बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है, इसके बाद दूसरे दिन अंजली का शव कुंए में मिला है। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। ईएमएस/मोहने/ 19 जनवरी 2026