क्षेत्रीय
19-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में देहात थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाकर चार अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मामले में देहात थाना प्रभारी गोविंदसिंह राजपूत ने बताया कि मूखबिर से सूचना मिली थी कि सोमाढाना निवासी सोनू गोस्वामी अपनी स्कूटी वाहन में शराब रखकर बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसके कब्जे से २५ लीटर शराब बरामद कर उसकी स्कूटी जब्त कर ली है। इसी तरह ढीमरी ढाना निवासी सुमरती बाई पति जगदीश के पास से भी देशी शराब बरामद की गई है। यहां से टीम तीसरे गांव सालीवाड़ा पहुंची यहां हीरालाल पिता सुमरलाल कवरेती और गांव के रामकिशन उइके पिता अम्मीलाल उइके के कब्जे से १४ लीटर शराब सहित कुल ३९ लीटर शराब जब्त कर चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में टीआई के अलावा सउनि नितेश ठाकुर, कमलेश सत्यार्थी, प्रआ जुगल किशोर, महेंद्र, आर पन्नालाल, शेरसिंह, ब्रजेश पाल शामिल रहे। ईएमएस/मोहने/ 19 जनवरी 2026