क्षेत्रीय
19-Jan-2026


विद्यार्थियों का भविष्य बचाने एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कॉलेजों में पढऩे वाले छात्र छात्राओं का भविष्य इन दिनों अंधकार में जाता नजर आ रहा है। दरअसल महाविद्यालय द्वारा कॉलेज परिणामों में लगातार अनियमिताएं बरती जा रही है। इतना ही नहीं यह कॉलेजोंं द्वारा मूल्यांकन कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है। जिसकी वजह से विद्यार्थियों के परिणाम बिगड़ रहे है। ऐसी ही लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जिसके चलते एनएसयूआई द्वारा कॉलेज पहुंचकर समस्या निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। एनएसयूआई के अर्पित तिवारी ने बताया है कि विगत दिनों बीए के परीक्षा परिणाम जारी किए गए है। जिसमें गंभीर अनियमिताएं सामने आई है। उन्होंने बताया है कि फाउंडेशन कोर्स के उत्तरपुस्तका मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरती है। जिसकी वजह से कई विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया था। वहीं कई को एक जैसे नंबर दिए गए है। एनएसयूआई द्वारा पुन: मूल्यांकन के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से प्रबंधन से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निराकरण करवाए। यदि जल्द से जल्द निराकरण नहीं होता है तो पीजी कॉलेज एन.एस.यू.आई एक बड़ा आंदोलन करेगी। लगातार महाविद्यालय प्रशासन को चेताया गया है कि परिक्षा परिणाम में गड़बड़ी न होवे परन्तु फिर भी लगातार कोई न कोई गड़बड़ी निकलकर सामने आ ही जा रही है जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में चला जा रहा है अत: छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश भरा हुआ है। ईएमएस/मोहने/ 19 जनवरी 2026