क्षेत्रीय
19-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)।सर्वेश्वर शिव मंदिर समिति श्रीवास्तव कालोनी में सात दिनी संगीतमय श्री शिव पुराण कथा का आयेाजन किया जा रहा है। पंडित डॉ. नरेंद्र तिवारी शिवमहापुरण कथा सुना रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कथा सुनाई जा रही है। सोमवार को दूसरे दिन कथा व्यास डा तिवारी ने सृष्टि खंड, ब्रह्मा विष्णु विवाद के साथ शिव,ब्रह्म और विष्णु संवाद की कथा सुनाई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस कथा को श्रवण करने आयोजन स्थल पहुंचे। 25 जनवरी को कथा का समापन होगा। 28 जनवरी को हवन पूजन के साथमहाप्रसाद वितरण होगा। इस बीच 23 जनवरी को महारुद्राभिषेक एवं रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम होगा। ईएमएस/मोहने/ 19 जनवरी 2026