क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। श्री पंचमुखी हनुमान शनि मंदिर समिति की एक बैठक गत दिवस हुई। इसमें मंदिर निर्माणऔर आगामी आयोजनों पर चर्चा की गई। अन्नपूर्णा हॉल, पूजा लॉन परिसर में हुई बैठक में महापौर विक्रम अहाके ,समिति के अध्यक्ष नरेंद्र साहू विशेष रूप से इसमें उपस्थित रहे। बैठक में मंदिर के कायाकल्प और आगामी आयोजनों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंदिर में श्री पंचमुखी शंकरजी की प्रतिमा की स्थापना के साथ हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। ईएमएस/मोहने/ 19 जनवरी 2026