:: पात्र नागरिकों को समय सीमा में मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, महापौर ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार संचालित संकल्प से समाधान अभियान के तहत पात्र नागरिकों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए नगर निगम सक्रिय है। इसी कड़ी में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को झोन क्रमांक 09 के वार्ड 45 (अंबेडकर नगर) एवं झोन क्रमांक 02 के वार्ड 69 (समाजवाद नगर) में आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण किया। महापौर ने शिविरों में पहुँचे नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर केवल खानापूर्ति न की जाए, बल्कि उनका गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। महापौर ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मूल उद्देश्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बजाय सेवाओं को सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाना है। :: चार चरणों में चलेगा 31 मार्च तक अभियान :: महापौर भार्गव ने बताया कि यह विशेष अभियान 12 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2026 तक चार चरणों में चलेगा। वर्तमान में प्रथम चरण के तहत नगर निगम के सभी 85 वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, नामांतरण (म्यूटेशन) और भवन अनुज्ञा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के आवेदन लिए जा रहे हैं। :: शिविरों में दिखी प्रशासनिक तत्परता :: निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य, स्थानीय पार्षद, झोनल अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहुँच रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि अभियान की समाप्ति तक शहर का कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। प्रकाश/19 जनवरी 2025