:: मास्टर प्लान सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश; सुबह-सुबह झोन 2 और 12 का किया औचक निरीक्षण :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने आज तड़के शहर की सफाई व्यवस्था और निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण किया। स्वच्छता मानकों में ढिलाई पाए जाने पर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मच्छी बाजार क्षेत्र में मुख्य सड़कों पर कचरा फैला मिलने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने झोन क्रमांक 2 (वार्ड 68) के सफाई दरोगा मनीष पथरोड और झोन क्रमांक 12 (वार्ड 59) के सफाई दरोगा जहीर खान का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (सीएसआई) के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। :: मास्टर प्लान सड़क कार्य में तेजी के निर्देश :: आयुक्त ने बायपास स्थित होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट तक बन रही 2.4 किलोमीटर लंबी मास्टर प्लान सड़क के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए मौके पर मौजूद योजना शाखा के अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, प्रभारी योजना शाखा नरेश जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया और उपयंत्री पराग अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त सिंघल ने सभी अधिकारियों को फील्ड पर सक्रिय रहने और स्वच्छता एवं विकास कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रकाश/19 जनवरी 2025