राष्ट्रीय
20-Jan-2026
...


पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री की हरियाणा के गांव डबकौली खुर्द में जमीन करनाल,(ईएमएस)। पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री रहे नवाब लियाकत अली खान की 4 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मामले में हरियाणा सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। इसमें कहा गया है कि इस जमीन का कस्टोडियन केंद्र के पास नहीं है। याचिकाकर्ताओं के वकीलों का कहना है कि सरकार की तरफ से जो रिप्लाई हाईकोर्ट में दिया गया है, वह नकारात्मक है। हालांकि, मामले में अभी केंद्र और सीबीआई का रिप्लाई नहीं आया है। इसकारण हाईकोर्ट में अगली सुनवाई अब 3 फरवरी को होगी। इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि भूमाफिया फर्जी वारिस खड़े कर जमीन खुर्द-बुर्द कर रहा है। इसमें अफसरों और नेताओं की भी मिलीभगत है, इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए। याचिकाकर्ताओं के वकील इंदूबाला, करूणा शर्मा और रामकिशन का कहना है कि सरकार ने यह याचिका खारिज करने की मांग की है। बता दें कि लियाकत अली खान की पारिवारिक जमीन करनाल के गांव डबकौली खुर्द में है। याचिका में यह जमीन 1200 एकड़ है, जिसमें करनाल शहर में दुकानें और आवासीय संपत्ति भी शामिल है। याचिका में संपत्ति की बाजार कीमत करीब 4,000 करोड़ रुपए तक बताई गई है। वकील इंदूबाला, करूणा शर्मा और वकील रामकिशन का कहना है कि इस मामले में 12 जनवरी को सुनवाई हुई थी। अब सरकार के रिप्लाई की कॉपी मिली है। राज्य सरकार, मुख्य सचिव और करनाल एसपी की तरफ से जो रिप्लाई हाईकोर्ट में दिया गया है, वह नकारात्मक है। इन्होंने उस जमीन का कस्टोडियन भारत सरकार को न मानकर कब्जाधारियों जमशेद अली खान और अन्य की ही माना है। वकीलों ने बताया कि हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार की तरफ से दिए गए रिप्लाई में तर्क दिया गया है कि मामले की जांच एसआईटी और डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा निष्पक्ष रूप से की गई है। जांच के दौरान यह सिद्ध नहीं हुआ। इसी आधार पर इस मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। वकीलों का कहना है कि सीबीआई और यूनियन ऑफ इंडिया ने अपना रिप्लाई अभी तक नहीं दिया है। वे 3 फरवरी से पहले-पहले अपना रिप्लाई कोर्ट में दे सकते हैं। मामले में अब 3 फरवरी 2026 को सुनवाई होगी। उधर, याचिकाकर्ता सोनू के एडवोकेट ने बताया कि जो रिप्लाई हाईकोर्ट में करनाल पुलिस ने राज्य सरकार को भेजा था, इस लेकर याचिकाकर्ता और ग्रामीण सीएम सैनी और सीएस से मुलाकात करने वाले है। आशीष/ईएमएस 20 जनवरी 2026