आरोपी के पास से तमँचा व कारतूस भी बरामद. अमेठी(ईएमएस)।जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ागांव स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया एक मुकुट व एक जोड़ी खड़ाऊ के साथ एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार,थाना जगदीशपुर की टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से जा रहा है।सूचना के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त को पकड़ लिया।पूछताछ में उसकी पहचान अभिषेक यादव उर्फ मोनू निवासी थाना क्षेत्र - भाले सुल्तान शहीद स्मारक,अमेठी के रूप में हुई।तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने शनिवार की रात ग्राम बड़ागांव स्थित हनुमान मंदिर से मूर्ति का एक चांदी का मुकुट और एक जोड़ी खड़ाऊ चोरी किया था,जिसे उसने अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में छिपा रखा था।अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने डिग्गी से चोरी किया गया मुकुट और खड़ाऊ बरामद कर लिया।बरामदगी के आधार पर संबंधित मुकदमे में सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी की गई है।साथ ही, जब अभियुक्त से मोटरसाइकिल (बजाज पल्सर) के कागजात मांगे गए तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार व बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की। ईएमएस/राम मिश्रा