- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी आदर्श मंडी मॉडल, स्वच्छता एवं बैंक प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश गुना (ईएमएस)। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा से की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करते हुए आवेदक की संतुष्टि सुनिश्चित की जाए। संकल्प से समाधान अभियान की प्रगति इसके पश्चात संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं एवं निर्धारित लक्ष्यों की विभागवार समीक्षा की गई तथा प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। आदर्श मंडी मॉडल विकसित करने के निर्देश कलेक्टर ने सभी एसडीएम को फील्ड पर जाकर निरीक्षण करने के साथी मंडी परिषद को स्वच्छ व्यवस्थित एवं कृषक की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आदर्श मॉडल विकसित करने के लिए कहा गया। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि 18 से 50 वर्ष की आयु के बीमाधारक की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। योजना का वार्षिक प्रीमियम 436 रुपये है । सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएमओ प्रतिदिन सुबह फील्ड में जाकर सफाई कार्यों की निगरानी करें तथा अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। स्व-सहायता समूहों की प्रदर्शनी में विविधता लाने पर जोर कलेक्टर ने ग्वालियर मेले में गुना जिले के स्व-सहायता समूहों की प्रदर्शनी को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में और अधिक विविधता लाई जाए, जिसमें गुना के गुलाब, थाई पिंक अमरूद, गुना का धनिया तथा जिजी पंचायत मॉडल को भी शामिल किया जाए। बैंक प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकों में लंबित विभिन्न योजनाओं के प्रकरणों पर पात्रता अनुसार शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। - सीताराम नाटानी