क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) भर्ती को लेकर एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए। वर्ष 2018 में CAF में 1786 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें चयन प्रक्रिया के बाद करीब 417 अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में रह गए। सात साल बीत जाने के बावजूद इन अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है, जबकि विभाग में तीन हजार से अधिक पद खाली बताए जा रहे हैं। लंबे इंतजार से निराश कई अभ्यर्थी अब दूसरे करियर विकल्प अपना चुके हैं, वहीं कई उम्मीदवार पिछले सात वर्षों से लगातार विभागीय दफ्तरों और मंत्रियों के बंगले के चक्कर काट रहे हैं। बीते एक महीने से अभ्यर्थी अपने परिवार और बच्चों के साथ तूता धरना स्थल पर डटे हुए हैं।आज अभ्यर्थी चौथी बार अपनी मांगों को लेकर गृहमंत्री आवास पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव कर लिया और मुलाकात व ठोस चर्चा की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें हटाने के प्रयास में पुलिस ने महिलाओं और बच्चों के साथ भी जोर-जबरदस्ती की, जिससे विवाद और बढ़ गया। वहीं पुलिस की मौजूदगी के बीच तनावपूर्ण माहौल बना रहा। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि जब तक गृहमंत्री से मुलाकात नहीं होती, वे वहां से हटने वाले नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो बार गृहमंत्री विजय शर्मा से अभ्यर्थियों की मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्हें आश्वासन मिला था। हालांकि तीसरी बार तय मुलाकात नहीं हो सकी, जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश और बढ़ गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जनवरी 2026