क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले के चारामा थाना अंतर्गत ग्राम गोलकुम्हड़ा बाजार चौक में एक सूने मकान से डेढ़ घंटे में चोरी का मामला सामने आया। चोरी में नकदी और जेवरात सहित कुल 1.44 लाख रुपए का माल गायब हो गया। मकान मालिक निखिल ने बताया कि उनके पिता नौकरी के चलते जगदलपुर में रहते हैं और वह मां के साथ अपने चचेरा भाई अक्षय उइके के साथ गोलकुम्हड़ा बाजार चौक स्थित मकान में रहते हैं। गांव में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। निखिल अपने निजी काम से भाई अक्षय के साथ चारामा गया था। शाम वापस आने के बाद निखिल भोजन के लिए चाचा संतोष उइके के घर गया। रात में जब घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला था। घर के अंदर जाकर जांच की तो दो अलग-अलग कमरों में रखी आलमारियों के लॉक टूटे हुए पाए गए। मकान मालिक ने बताया कि मां के कमरे की आलमारी में सोने के गहने कुल कीमत 1,09,500 रुपए, निखिल की आलमारी में नकदी 11,000 रुपए और मोबाइल मूल्य 15,000 रुपए चोरी हो गए। इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी गायब हैं। पुलिस ने रात में शिकायत मिलने के बाद चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की संभावना भी जता रही है कि चोर मकान और मकान मालिक को अच्छी तरह जानता-पहचानता था। ईएमएस(राकेश गुप्ता)20 जनवरी 2026