क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले में बीती रात और आज सुबह दो सड़क हादसे सामने आए हैं। कोरर में स्कूटी सवार एक युवक की पुलिया से गिरने से मौत हो गई, जबकि भानुप्रतापपुर में चलती बस से एक महिला गिर गई, जिसे गंभीर चोटें आई हैं।कोरर थाना क्षेत्र के हाटकर्रा इमलीपारा के शिवमंदिर के पास रात 11 बजे हुई घटना में ग्राम बनोली का 32 वर्षीय संजय पोटाई अपने साथी के साथ स्कूटी में घर लौट रहा था। पुलिस के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही बाइक का लेगगार्ड स्कूटी से टकरा गया। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर नाले में बने 8 फीट गहरे पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में संजय पोटाई को सिर में गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। पीछे बैठे साथी को हल्की चोटें आई, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दूसरी घटना सुबह कन्हारगांव और भानुप्रतापपुर के बीच हुई। पखांजुर से कांकेर रोडवेज की बस क्रमांक CG 19 F 4500 में सवार 60 वर्षीय महिला सिरमोतीन बाई ताराम को कन्हारगांव में उतरना था। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण महिला बस से गिर गई। वह सड़क पर गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई। एएसपी भानुप्रतापपुर आकाश श्रीश्रीमाल ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से महिला गिर गई। बस को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद भानुप्रतापपुर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। महिला के सिर में गंभीर चोटें हैं और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)20 जनवरी 2026