क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। शहर को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ट्रैफिक वायलेशन मुक्त बनाने की दिशा में बिलासपुर पुलिस ने एक और अहम कदम उठाया है। रष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत चल रहे विशेष अभियान के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों को ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन में बदला जा रहा है। इसी क्रम में सत्यम चौक से मगरपारा चौक तक नए सेक्टर की घोषणा करते हुए अतिक्रण और यातायात अव्यवस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। भूतल एवं सडक़ परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पुलिस मुख्यालय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में यातायात नियमों के पालन, अनुशासन और सडक़ सुरक्षा को लेकर योजनाबद्ध एवं समयबद्ध अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा शहर को अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित कर उन्हें पूर्ण रूप से ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों को सरल, सुगम और सुरक्षित आवागमन मिल सके। पूर्व में घोषित तीन सेक्टरों अग्रसेन चौक से नेहरू चौक, नेहरू चौक से महाराणा प्रताप चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग में सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद अब सत्यम चौक से मगरपारा चौक तक नए सेक्टर को शामिल किया गया है। अतिक्रमण हटाया, बैनर-पोस्टर जब्त सोमवार को अभियान के दौरान दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण, अनावश्यक अवरोध और सार्वजनिक मार्ग को संकीर्ण करने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। फुटपाथ और सडक़ किनारे लगाए गए बैनर, पोस्टर, फ्लेक्सी एवं अन्य विज्ञापन बोर्ड जब्त कर उनका नष्टीकरण किया गया। दुकानदारों को सख्त चेतावनी कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे ने सभी दुकानदारों और व्यवसायियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपनी दुकानों के सामने स्वयं के या ग्राहकों के वाहनों को अनाधिकृत रूप से खड़ा न करें। चेतावनी दी कि भविष्य में सार्वजनिक आवागमन बाधित करने की स्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य विधिक धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण परिहार, टैंगो पी.एल. मंडावी एवं नगर निगम स्टाफ की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर बिलासपुर को ट्रैफिक वायलेशन फ्री शहर बनाने में सक्रिय सहयोग करें। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 20 जनवरी 2026