- मानवीय चेहरा भी आया सामने गुना (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन एवं एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। डीएसपी (यातायात) मुकेश कुमार दीक्षित के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ विभिन्न चौराहों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की। ट्रैक्टर में सरिया ले जा रहे ग्रामीण को दी समझाइश अभियान के दौरान यातायात पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। चेकिंग में एक ग्रामीण अपने ट्रैक्टर में खतरनाक तरीके से सरिया लादकर ले जाता पाया गया। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने भावुक होकर अपनी आर्थिक तंगी और घर निर्माण की मजबूरी बताई। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुलिस ने सरिया के पीछे अनिवार्य लाल कपड़ा बंधवाया और सुरक्षित रूप से रवाना करते हुए भविष्य में नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी। ओवरलोडिंग और फिटनेस पर सख्त जुर्माना कार्यवाही के दौरान फिटनेस प्रमाण पत्र और परमिट न होने पर बसों के विरुद्ध चालान काटे गए। अभियान में कुल 15 वाहनों पर 22,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त, गत दिवस ओवरलोडिंग के मामले में पकड़ी गई पीतांबरा ट्रैवल्स की बस पर आज न्यायालय द्वारा 15,200 रुपये का भारी अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सडक़ सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा। - सीताराम नाटानी