क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। सरकंडा क्षेत्र में दिनदहाड़े डिलिवरी ब्वॉय से मोबाइल और नगदी लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेनकाब कर दिया। दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया। घटना 18 जनवरी की दोपहर करीब 1.30 बजे की है। प्रार्थी कुश कुमार खुसरो (26 वर्ष), निवासी जोरापारा सरकंडा, एक कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय का कार्य करता है। अशोक विहार फेस-2 से डिलिवरी कर कंपनी के स्टोर लौट रहा था। इसी दौरान चार युवक मोटरसाइकिल से आए और रास्ता रोककर उसकी जेब से 1000 रुपए नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। भागते समय एक आरोपी ने अपने साथी को ‘आकाश’ नाम लेकर पुकारा, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला। पीडि़त की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिव मंदिर, चिंगराजपारा के पास कुछ युवक बैठे हैं, जिनमें एक का नाम आकाश है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आकाश केवट (21 वर्ष) एवं दीपक पटेल (20 वर्ष) सहित दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात कबूल की और उनके कब्जे से लूटा गया मोटोरोला मोबाइल व नगदी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जबकि नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 20 जनवरी 2026