- लैब स्टार्स बनी धीरा सिंधी प्रीमियर लीग 2026 की चैंपियन बिलासपुर (ईएमएस)। धीरा सिंधी प्रीमियर लीग 2026 का फाइनल मुकाबला स्काई किंग्स और लैब स्टार्स के बीच खेला गया, जिसमें रोमांच अपने चरम पर रहा। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस मुकाबले में लैब स्टार्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्काई किंग्स को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक फाइनल के साथ ही टूर्नामेंट का भव्य और यादगार समापन हुआ। फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधान, अशोक विधानी एवं संत लाल साईं जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।इस पूरे टूर्नामेंट का सफल आयोजन एवं संचालन सेंट्रल सिंधी युवा विंग, बिलासपुर द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष रॉबिन वधवानी, सचिव जय गुरनानी, कोषाध्यक्ष सुमित सचदेव तथा कार्यकारिणी अध्यक्ष पवन वधवानी के साथ पूरी कार्यकारिणी का सराहनीय योगदान रहा। फाइनल के दौरान की गई आतिशबाजी ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया और खिलाडिय़ों व दर्शकों के लिए यह शाम यादगार बन गई। कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता से आयोजन को सामाजिक गरिमा और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। धीरा सिंधी प्रीमियर लीग 2026 ने न केवल उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और सामाजिक एकता का भी सशक्त संदेश समाज को प्रदान किया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 20 जनवरी 2026