20-Jan-2026
...


- 60 से अधिक शिक्षाविद् सम्मानित कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में शिक्षा, कला और साहित्य को समर्पित संस्था शिक्षक कला व साहित्य अकादमी (शिकसा) कोरबा द्वारा आयोजित वार्षिक “शिकसा कैलेण्डर 2026” के विमोचन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सियान सदन, घंटाघर चौक कोरबा में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम एवं आबकारी मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रहे। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती सावित्री अजय कंवर, सभापति वन समिति कोरबा ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में भरत लहरे कार्यपालन अभियंता, रामहरि शराफ (प्राचार्य, डाइट कोरबा), अजय कंवर, श्रीमती मीना लहरे, नरेंद्र देवांगन, प्रकाश अग्रवाल, मिलाप बरेठ, राजेश राठौर, नरेंद्र पाटनवर, दिनेश वैष्णव एवं शैलेश सिंह सोमवंशी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्री देवांगन ने शिकसा अकादमी का वार्षिक कैलेण्डर “शिकसा कैलेण्डर 2026” का विमोचन किया। अकादमी की जिलाध्यक्ष डॉ. गीता देवी हिमधर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवगन “आस” के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्राचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा श्रेष्ठ प्राचार्य सम्मान से रामहरि शराफ (प्राचार्य, डाइट कोरबा), गोपाल प्रसाद बंजारे (प्राचार्य, लाफा) एवं डॉ. जगन्नाथ हिमधर (राज्यपाल पुरस्कृत प्राचार्य, नवापारा) को सम्मानित किया गया। शिक्षा दीप सम्मान से 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा शिक्षा शिरोमणि सम्मान से 20 से अधिक शिक्षाविदों को अलंकृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना, वंदना एवं राजगीत के समवेत गायन के साथ हुआ। इसके पश्चात अकादमी के साहित्यकारों द्वारा स्वरचित कविता पाठ, गीत, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्ही बालिका द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर डॉ. गीता देवी हिमधर (राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता) एवं रामनारायण प्रधान (व्याख्याता एवं महासचिव, शिकसा) को कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन के हाथों “शिकसा श्री सम्मान 2026” से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने शिक्षकों को समाज की नींव बताते हुए अकादमी के कार्यों की सराहना की तथा शिकसा अकादमी को भवन उपलब्ध कराने की मांग पर प्राथमिकता से विचार कर सहयोग का आश्वासन दिया। 20 जनवरी / मित्तल