जबलपुर (ईएमएस)। तिलवारा थानान्तर्गत दस दिनोंपूर्व चरगवां मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल दरम्यानी रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । तिलवारा पुलिस ने बताया कि रामनगर शाहनाला निवासी राजेश वर्मा के पिता 73 वर्षीय सत्यभान वर्मा को गत 9 जनवरी की दोपहर लगभग 2 बजे चरगवां मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिन्हें इलाज के लिए उनके पुत्र राजेश वर्मा ने इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कल देर रात सत्यभान वर्मा की मौत हो गई । सुनील साहू / मोनिका / 20 जनवरी 2026