जबलपुर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) एवं शासकीय बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर के संयुक्त तत्वावधान में सी.पी.आर. एवं अन्य जीवन रक्षक तकनीकों पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस विभाग की पहल पर आयोजित इस कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता एम.वाय. मंसूरी एवं कार्यपालन अभियंता एस.के. मुड़ा ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सहायक अभियंता एम.ए. बेग एवं कनिष्ठ अभियंता जे.पी. असाटी के प्रयासों से आयोजित इस कार्यशाला में एम.पी. ट्रांसको एवं मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र कंपनी, सागर के लगभग 100 मेंटेनेंस, ऑपरेटिंग एवं सुरक्षा कर्मियों ने सहभागिता की। मानव पुतलों एवं वीडियो के माध्यम से सी.पी.आर. का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही पानी में डूबे व्यक्ति का बचाव, शॉक की स्थिति, श्वास नली में फंसी वस्तु एवं चोट पर प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण बीएमसी, सागर के विशेषज्ञ चिकित्सकों—डॉ. सत्येंद्र उईके, डॉ. मोहम्मद इलियास, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. सौरभ जैन एवं डॉ. उमेश पटेल—द्वारा दिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 20 जनवरी 2026/ 05.07