गुना (ईएमएस)। लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत राज्य स्तरीय समावेशी कप (मिक्स जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट) का सफल आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश स्तर पर सिनर्जी संस्थान एवं जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से यह अभिनव टूर्नामेंट आयोजित हुआ, जिसमें बालिकाओं और बालकों ने समान रूप से सहभागिता की। प्रदेशभर के 8 जिलों से कुल 184 टीमों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। गुना जिले में आयोजित जिला स्तरीय टूर्नामेंट में 12 टीमों ने सहभागिता की, जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गुना टाइटन्स का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया। राज्य स्तर पर कुल 16 टीमें शामिल हुईं। हरदा जिले में आयोजित राज्य स्तरीय मिक्स जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट में गुना टाइटन्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज में उपविजेता का गौरव प्राप्त किया। टीम में 8 बालिकाओं एवं 5 बालकों की सहभागिता रही, जिसने समावेशी खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। गुना टीम के खिलाडय़िों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी जिले का नाम रोशन किया। टीम के खिलाडिय़ों को बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री दिनेश चंदेल सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे। यह उपलब्धि न केवल गुना जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि खेलों के माध्यम से लैंगिक समानता को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। - सीताराम नाटानी