क्षेत्रीय
20-Jan-2026
...


ब्यावरा( ईएमएस ) बीते कई महीनो से नगर में स्टांप की कालाबाजारी का धंधा खूब फल फूल रहा हैl नगर में स्टाम्प की कालाबाजारी का खेल इस कदर हावी है कि जब कोई जरुरतमंद व्यक्ति स्टांप ब्लैकमेलिंग की शिकायत लेकर सब रजिस्टर कार्यालय ब्यावरा में शिकायत करने पहुंचता है तो,कार्यालय में उसका शिकायती आवेदन तक नही लिया जाता है, बल्कि कार्यालय में बैठे अधिकारी भी स्टांप वेंडरो के सुर में सुर मिलाते हुए साइड नहीं चलने की बात कह कर शिकायतकर्ता को चलता कर देते हैं l मंगलवार को जब शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को लिखित में शिकायत की तो कलेक्टर ने तत्काल डीआर को जांच कर कालाबाजारी कर रहे वेंडरो के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए हैं l जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत करते हुए ग्राम टोड़ी निवासी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि वह बीते दो सप्ताह से ब्यावरा के स्टांप वेंडरो के पास स्टाम्प लेने के लिए चक्कर काट रहा है l उसका कहना है कि जब वह ब्यावरा के स्टाम्प वेंडर बिट्टू खान, राठौर व गणेश सर्विस प्रोवाइडर सक्सेना आदि के पास गया तो उन्होंने 200 के स्टांप का शुल्क ₹500 मांगा व 500 के स्टांप का शुल्क ₹700 बताया l इतना ही नही स्टाम्प वेंडरो द्वारा सभी प्रकार के स्टांप ब्लैक में बेचे जा रहे है,जो ब्लैक में नहीं खरीदते उन्हें स्टाम्प वेंडर साइड बंद होने का बहाना बनाकर चलता कर देते है l यहां तक कि एक एक सप्ताह तक साइड बंद होने का बाहना बनाया जाता है और जब कोई ब्लेक में स्टाम्प लेने को तैयार हो जाता तो उसे तत्काल ई स्टाम्प लौड कर दे दिया जाता है l कई माह से तहसील और न्यायलय के आसपास वर्षो से जमे स्टाम्प वेंडरो का ये गौरख धंधा खूब फलफुल रहा है l जब परेशान होकर एक सप्ताह पहले राधेश्याम वर्मा ने ब्यावरा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सब रजिस्ट्रार महेंद्र सिंह पाल से शिकायत की तो उन्होंने भी शिकायत का आवेदन लेने से मना कर दिया तब परेशान होकर वह कलेक्टर के पास पहुंचा और जनसुनवाई में वेंडरो द्वारा की जा रही कालाबाजारी की शिकायत की l शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल डीआर अधिकारी को जांच कर कालाबाजारी कर रहे स्टाम्प वेंडरो के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए हैं l जब इस सम्बन्ध में सब रजिस्ट्रार महेन्द्र सिंह पाल से बात की गई तो उन्होंने जांच कर प्रतिवेदन डीआर कार्यालय राजगढ़ भेजनें की बात कही l- निखिल कुमार (ब्यावरा )20/1/2026