राज्य
20-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस)। भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के चुनाव को लेकर इस बार माहौल असामान्य रूप से गरमाया हुआ है। अध्यक्ष पद पर बने रहने की कवायद में जुटे पूर्व दिग्गज तेज कुल पाल सिंह पाली को लेकर लगातार नई-नई राजनीतिक चर्चाएँ सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार पाली पिछले लगभग 40 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं और लंबे समय तक उनकी पहचान एक कांग्रेस समर्थक चेहरा के रूप में रही है। इतना ही नहीं, राजनीतिक गलियारों में उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का काफ़ी क़रीबी भी माना जाता रहा है। लेकिन अब चेम्बर चुनाव के मद्देनज़र जो संकेत मिल रहे हैं, वे कई सवाल खड़े कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव में अध्यक्ष पद बचाने की रणनीति के तहत पाली ने अपने पुराने राजनीतिक संबंधों, यहाँ तक कि दिग्विजय सिंह को भी ताक पर रख दिया है। यह चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि अचानक भाजपा से नज़दीकी बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। चेम्बर से जुड़े कुछ वरिष्ठ व्यापारियों का कहना है कि “अगर चार दशक पुरानी राजनीतिक निष्ठा और पुराने मार्गदर्शक भी चुनावी समीकरणों के सामने गौण हो जाएँ, तो यह साफ संकेत देता है कि प्राथमिकता संस्था नहीं, बल्कि कुर्सी है।” आलोचकों का मानना है कि व्यापारिक संस्था को राजनीतिक जोड़-तोड़ का माध्यम बनाना चेम्बर की मूल भावना के खिलाफ है। उनका यह भी कहना है कि राजनीतिक पाले बदलने की खबरें चेम्बर की निष्पक्षता और विश्वसनीयता को नुकसान पहुँचा सकती हैं। हालाँकि, इन तमाम चर्चाओं पर न तो तेज कुल पाल सिंह पाली की ओर से और न ही दिग्विजय सिंह या किसी राजनीतिक दल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से फैली यह खबर अब व्यापारिक और राजनीतिक दोनों हलकों में चर्चा का विषय बन चुकी है।