-जनपद सदस्य एवं अधिकारियों पर कब डालेगी पुलिस हाथ नैनपुर (ईएमएस) । जनपद पंचायत नैनपुर में करोड़ों रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला लंबे समय से जांच के दायरे में था, जिसमें सरकारी राशि के दुरुपयोग की शिकायत सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत नैनपुर में विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों और कागजी कार्यवाही के जरिए सरकारी राशि को अपने निजी खातों में स्थानांतरित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और संबंधित विभाग द्वारा संयुक्त जांच की गई। जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि मुख्य आरोपी जितेंद्र जंघेला द्वारा इन आरोपियों के खातों में क्रमशः 4 लाख रुपये और 1 लाख 53 हजार रुपये की राशि भेजी गई थी। तीनों आरोपियों के बैंक खातों की जांच में गबन की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सोमवार शाम 4 बजे तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। विमलेश सोनी/20जनवरी2026