संभल: मशहूर युवा शायर फिरोज आलम ने फेसबुक लाइव पर दी जान संभल,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। क्षेत्र के ओबरी गांव (थाना असमोली) के रहने वाले लोकप्रिय युवा शायर फिरोज आलम ने फेसबुक लाइव के दौरान जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली से घर लौटने के बाद फिरोज आलम ने आत्मघाती कदम को उठाया। आत्महत्या से ठीक पहले फेसबुक लाइव पर फिरोज काफी भावुक नजर आए। रोते हुए उन्होंने अपने प्रशंसकों और दर्शकों को एक कड़वा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि न किसी से प्यार करो, न किसी पर भरोसा... अपने आप में मस्त रहो। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी को हद से ज्यादा अहमियत देना बर्बादी का कारण बन सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं और इसके लिए परिवार या किसी अन्य व्यक्ति को जिम्मेदार न ठहराया जाए। वीडियो के दौरान फिरोज ने खुलासा किया कि वे अपनी जिंदगी से तंग आ चुके थे और इससे पहले भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। उन्होंने मौत को अपनी जिंदगी से ज्यादा अजीज (प्रिय) बताया। जैसे ही परिजनों को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली, वे तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही फिरोज ने दम तोड़ दिया। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के परिवार ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मानसिक तनाव या अवसाद की स्थिति में अकेले न रहें। अपने करीबियों से बात करें या हेल्पलाइन नंबरों की मदद लें। जीवन अनमोल है, और हर समस्या का समाधान बातचीत से संभव है। आशीष दुबे / 20 जनवरी 2026 महोबा,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के लेवा गांव में रिश्तों और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। जहाँ एक ओर घर में पिता की तेरहवीं के संस्कार चल रहे थे, वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने घात लगाकर मृतक के 25 वर्षीय पुत्र विकास की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस दोहरे शोक ने न केवल पीड़ित परिवार को बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक, विकास के पिता रामकृपाल का कुछ समय पूर्व निधन हो गया था। रविवार को उनकी तेरहवीं का भोज और शांति पाठ आयोजित था। कार्यक्रम के दौरान ही गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ विकास की किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। हालांकि, उस समय वहां उपस्थित बुजुर्गों और रिश्तेदारों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन हमलावरों के मन में रंजिश की आग सुलग रही थी। शाम के वक्त जब घर में तेरहवीं की रस्में अंतिम चरण में थीं, विकास घर से बाहर शौच के लिए निकला। हमलावर इसी मौके की तलाश में झाड़ियों और अंधेरे का फायदा उठाकर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही विकास सुनसान जगह पर पहुँचा, बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। विकास की चीखें सुनकर जब परिवार के लोग उसे बचाने दौड़े, तो हमलावरों ने उन पर भी घातक प्रहार किए। इस संघर्ष में परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। लहूलुहान हालत में विकास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घाव इतने गहरे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सर्किल ऑफिसर (कुलपहाड़) ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। गांव में तनाव को देखकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि प्रतिशोध की कोई और घटना न हो। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि परिजनों ने अभी तक सदमे के कारण लिखित तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। आशीष दुबे / 20 जनवरी 2026