:: कांग्रेस की दलित हितैषी नीति पर उठाए सवाल, बाबा साहेब के प्रपौत्र राजरत्न अंबेडकर की मौजूदगी में पेश किया प्रस्ताव :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश से राज्यसभा में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का फोटो नहीं, बल्कि उनके परिवार का सीधा सदस्य चाहिए। यह मांग भारतीय बौद्ध महासभा ने उठाते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों की दलित राजनीति पर तीखा प्रहार किया है। इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में महासभा के प्रदेश प्रभारी मुकुल लक्ष्मण वाघ ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अंबेडकर परिवार की सशक्त दावेदारी पेश की। इस अवसर पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रपौत्र एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजरत्न अंबेडकर विशेष रूप से मौजूद थे। वाघ ने सीधे तौर पर कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वर्तमान में रिक्त हो रही राज्यसभा सीट पर दलित प्रतिनिधि भेजने की चर्चाएं महज दिखावा साबित होंगी, यदि उसमें अंबेडकर परिवार को जगह नहीं दी जाती। :: वोट बैंक के लिए फोटो का सहारा लेना बंद करे कांग्रेस :: महासभा ने कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पार्टी वास्तव में खुद को अंबेडकरवादी और दलित हितैषी मानती है, तो वह केवल वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब की तस्वीरों का सहारा लेना बंद करे। मुकुल वाघ ने कहा, यदि कांग्रेस में साहस और ईमानदारी है, तो वह रिक्त सीट पर अंबेडकर परिवार के किसी सदस्य को राज्यसभा भेजकर दलितों के प्रति अपनी गंभीरता साबित करे। :: ग्वालियर में बाबा साहेब के अपमान पर जताया रोष :: पत्रकार वार्ता के दौरान ग्वालियर में हुए बाबा साहेब के अपमान का मुद्दा भी गरमाया। महासभा ने कहा कि जिस प्रदेश (महू) में बाबा साहेब ने जन्म लिया, वहीं उनका अपमान होना पूरे देश के लिए शर्मनाक है। यह केवल एक समाज विशेष का मुद्दा नहीं, बल्कि देश की साख का सवाल है। इस दौरान कनाडा से आए दो विशिष्ट अतिथि भी मंच पर उपस्थित थे, जिन्होंने इस वैश्विक स्तर के महापुरुष के अपमान पर चिंता व्यक्त की। प्रकाश/20 जनवरी 2026