- चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज - डॉक्टरों की रिपोर्ट ने बदला केस का रुख भिंड ( ईएमएस ) जिले के बजरंगगढ़ अकोड़ा गांव में 11 जनवरी को पेड़ से लटकी मिली सुखबीर बघेल की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। शुरुआती जांच में जिसे आत्महत्या माना जा रहा था, वह दरअसल बेरहमी से की गई हत्या निकली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान और मारपीट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। 55 वर्षीय सुखबीर बघेल (पुत्र रामाधार बघेल) का शव गांव के पास बांध वाले खेत में बिंदिया के पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। उमरी थाना पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की, तो मृतक के सिर, हाथ और पैरों पर चोट के निशान मिले। इससे मामला संदिग्ध हो गया। परिजनों ने भी गांव के कुछ लोगों से पुराने विवाद की बात कही थी। डॉक्टरों की रिपोर्ट ने बदला केस का रुख पुलिस ने शक के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सुखबीर की मौत फंदे पर लटकने से नहीं, बल्कि मौत से पहले हुई जबरदस्त मारपीट और सिर में बल्कि मौत से पहले हुई जबरदस्त मारपीट और सिर में आई गंभीर चोटों व आंतरिक रक्तस्राव के कारण हुई थी। रिपोर्ट से साफ हो गया कि हत्यारों ने मारपीट कर उसे मार डाला और फिर सुसाइड का रूप देने के लिए लाश को पेड़ से लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई सुरेश सिंह बघेल की शिकायत पर गांव के ही चार दबंगों के प्रदीप बघेल हरनारायण बघेल कमलेश बघेल कुलदीप बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|