नई दिल्ली (ईएमएस)। एक दिवसीय क्रिेकेट में शीर्ष क्रम की सबसे अहम भूमिका रहती है। इस कम में खेलने वाले बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर ही टीम का स्कोर निर्भर करता है। शीर्ष कम इसलिए भी महत्वपूर है क्योंक यहां खेलने वाले बल्लेबाजों को नई गेंद का सामना करना पड़ता है। दुनिया भर के आंकडों को देखा जाये तक अब तक भारत के सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने सलामी बल्लेबाज के तौर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने पारी की शुरुआत करते हुए 15,310 रन बनाए हैं, जो किसी भी एक क्रम पर बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 12,740 रन बनाये है। वहीं नंबर 3 की बात करें तो भारतीय टीम के विराट कोहली ने 12,676 रन बनाये हैं। मध्यक्रम में स्थिरता प्रदान करने की जिम्मेदारी नंबर 4 और 5 के बल्लेबाजों पर होती है। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने नंबर 4 पर 7,690 रन बनाये हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने नंबर 5 पर 4,675 रन बनाए। वहीं क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले महेन्द सिंह धोनी ने नंबर 6 पर 4,164 रन बनाए हैं, जो इस क्रम पर सबसे अधिक है। आम तौर पर निचले क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा श्रेय नहीं मिलता पर ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों के रन हार और जीत के बीच का अंतर पैदा कर सकते हैं। नंबर 7 पर क्रिस हैरिस ने 2,130 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की है। वहीं पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने नंबर 8 पर 1,208 रन बनाए, जबकि बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा ने नंबर 9 पर 701 रन बनाये है। इसके अलावा नंबर 10 पर पाकिस्तान के वकार यूनिस 478 रन और नंबर 11 पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 176 रन बनाकर अपनी टीम को कई बार हार से बचाया है। गिरजा/ईएमएस 21 जनवरी 2026