खेल
लाहौर (ईएमएस)। आजकल ऑस्ट्रेलिया में घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) खेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को इस बार टी20 विश्वकप में जगह मिलने की संभावन नहीं है। रऊफ को एशिया कप के बाद से पाक टीम में जगह नहीं मिली है। प्राप्त जानकारी के अुनसार अभी टीम प्रबंधन युवओं पर ध्यान दे रहा है। इसके अलावा उन खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहा है जो नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। पीसीबी ने ने अभी तक रऊफ को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर ऐसी संभावनाएं हैं कि रऊफ को लेकर जल्द ही फैसला हो सकता है। टी20 विश्व कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। गिरजा/ईएमएस 21 जनवरी 2026