खेल
21-Jan-2026
...


ऋषभ और श्रेयस से भी कम है कुल टीम का वेतन लाहौर (ईएमएस)। भारत के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान के सुपर लीग (पीएसएल) में कितना अंतर है। ये एक बार फिर सामने आया है। पीएसएल ने 2026 सत्र से पहले खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाया है। इसके बाद भी खिलाड़ियों की कमाई आईपीएल खेलने वाले भारतीय टीम के ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर से भी कम है। पीसीबी ने कहा है कि सैलरी कैप को 1.3 मिलियन (करीब 11.3 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर 1.6 मिलियन (करीब 14.5 करोड़ रुपये) प्रति टीम कर दिया गया है। यही वह रकम है जिसे आठों टीमें नीलामी में खर्च कर सकती हैं। कुल मिलाकर आठ टीमों के लिए यह राशि 12.8 मिलियन (करीब 116.48 करोड़ रुपये) होगी। पीएसएल के वेतन बढ़ाने के बाद भी पीएसएल और आईपीएल में खिलाड़ियों की कमाई का अंतिर दिख रहा है। आईपीएल 2025 सत्र के दो सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ी, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर (27 और 26.75 करोड़ रुपये) ही पीएसएल की एक पूरी टीम के पूरे वेतन से अधिक कमाई कर चुके हैं। यहां तक कि एम एस धोनी को 2008 में पहली आईपीएल नीलामी में करीब 6 करोड़ रुपये मिले थे। ये पीएसएल की एक टीम के पूरे दल पर खर्च होने वाली राशि के बराबर है। आईपीए की पहली सत्र में टीमों की की कमाई करीब 20 करोड़ रुपये थी। जो PSL की 11वीं सत्र की तुलना में अधिक है। गिरजा/ईएमएस 21 जनवरी 2026