राज्य
21-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) शहर के भागीरथपुरा में इन्दौर नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी से मौतों का आंकड़ा 25 तक पहुंच चुका है। कल रात एक और प्रभावित हेमंत गायकवाड़ उम्र इक्यावन वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई । हेमंत गायकवाड़ ई-रिक्शा चालक होकर परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी चार बेटियां रिया (21), जिया (20), खुशबू (16) और मनाली (12) है। कल देर रात इलाज के दौरान हेमंत गायकवाड़ (51), ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हेमंत गायकवाड़ को 22 दिसंबर को गंदा पानी पीने के बाद उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले वर्मा नर्सिंग होम और बाद में वहां से 7 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हेमंत पहले से कैंसर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन दूषित पानी के संक्रमण (उल्टी-दस्त) के बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई और अंततः उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस ताजा मौत के साथ ही भागीरथपुरा में दूषित पानी से मरने वालों की कुल संख्या अब 25 हो गई है। हालांकि, सरकारी महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक ऑडिट रिपोर्ट ने 15 मौतें सीधे तौर पर दूषित पानी के सेवन से होने की पुष्टि की है। वहीं क्षेत्र में 1,400 से अधिक निवासी बीमार होना बताया था जिनमें से कई को गंभीर उल्टी, दस्त और निर्जलीकरण के लक्षणों के साथ अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। उनमें से कुछ अभी भी आईसीयू में हैं। ताजा स्थिति के अनुसार अभी भी अस्पतालों से गंभीर अवस्था में 38 मरीज भर्ती हैं उनमें से 10 मरीज आईसीयू में होकर 3 वेंटिलेटर पर है। आनंद पुरोहित/ 21 जनवरी 2026