* घरेलू विवाद के मामले में हिरासत में था आरोपी, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप वडोदरा (ईएमएस)| शहर के पानीगेट पुलिस स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस हिरासत में रखे गए एक आरोपी ने लॉकअप के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है| मृतक की पहचान रमेश छगनभाई वसावा के रूप में हुई है, जो वडोदरा के जीवन नगर वुडा क्षेत्र में रहते थे। जानकारी के अनुसार रमेश वसावा का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ था। पत्नी से मारपीट के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था और बीएनएस की धारा 176 के तहत कार्रवाई करते हुए कस्टडी में रखा गया था। बताया जा रहा है कि रमेश वसावा ने लॉकअप के अंदर पहने हुए स्वेटर की डोरी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। लॉकअप जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर यह घटना कैसे हुई, इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक लॉकअप में रमेशभाई के साथ तीन अन्य आरोपी भी मौजूद थे। आज सुबह करीब 6:00 से 6:15 बजे के बीच रमेश वसावा वॉशरूम जाने के बहाने गए, जहां उन्होंने स्वेटर की डोरी से फांसी लगा ली। जब अन्य कैदियों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी मिली तो तुरंत जांच की गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे। मृतक की बहन लक्ष्मीबेन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कल शाम मैं अपने भाई को खाना देने आई थी, वह पूरी तरह स्वस्थ था। पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा है, उसी वजह से यह घटना हुई है। परिजनों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे शव स्वीकार नहीं करेंगे। हांलाकि पुलिस ने मारपीट के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्राथमिक जांच में मामला केवल पारिवारिक विवाद का ही प्रतीत होता है और पुलिस द्वारा किसी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया गया। यदि शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान होंगे तो वे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएंगे। पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है। सतीश/21 जनवरी