21-Jan-2026
...


सेंट पीटर्सबर्ग,(ईएमएस)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार आक्रामक बयानों ने यूरोप की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। इस मुद्दे पर यूरोपीय संसद में उस समय माहौल गरमा गया, जब डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्टिसेन ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज करते हुए बेहद कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी। संसद सत्र के दौरान उन्होंने कहा, मैं इसे उन शब्दों में कहता हूं जो शायद आप समझें- ‘मिस्टर प्रेसिडेंट, भाड़ में जाओ। उनका यह बयान सुनते ही सदन में खलबली मच गई और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसकी व्यापक चर्चा शुरू हो गई। एंडर्स विस्टिसेन ने स्पष्ट कहा कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कब्जे की बात न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और संप्रभुता के सिद्धांतों के भी खिलाफ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यूरोप किसी भी तरह के दबाव, धमकी या राजनीतिक सौदेबाजी के आगे झुकने वाला नहीं है। उनके बयान के बाद कई यूरोपीय सांसदों ने भी ट्रंप के रुख की आलोचना की और एकजुटता का संदेश दिया। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से ग्रीनलैंड अमेरिका के लिए बेहद अहम है। उनका तर्क है कि आर्कटिक क्षेत्र में रूस और चीन की बढ़ती मौजूदगी को संतुलित करने के लिए अमेरिका को वहां मजबूत रणनीतिक पकड़ बनानी चाहिए। इसी आधार पर उन्होंने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की जरूरत जताई थी। तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि यूरोपीय देश अमेरिकी कदमों का विरोध करते हैं, तो 1 फरवरी से उन पर 10 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जा सकता है। यूरोपीय नेताओं ने इस बयान को राजनीतिक मुद्दे पर आर्थिक दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा है। डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेतृत्व ने भी दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने साफ कहा कि ग्रीनलैंड, जो डेनमार्क साम्राज्य के अंतर्गत एक स्वशासित क्षेत्र है, न तो बिक्री के लिए है और न ही किसी तरह के दबाव में आएगा। यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप के बयानों को क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ बताया है। विवाद तब और गहरा गया जब ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक एडिटेड तस्वीर साझा की, जिसमें अमेरिका के नक्शे में कनाडा, वेनेजुएला और ग्रीनलैंड को अमेरिकी क्षेत्र के रूप में दिखाया गया। इस पोस्ट ने यूरोप में नाराजगी को और हवा दे दी है। हिदायत/ईएमएस 21जनवरी26