क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। मंगलवार देर रात इंदु चौक पर एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरपारा चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मंदिर चौक की दिशा से आ रहे बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सडक़ पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं कार चालक के संबंध में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद देर रात तक चौक पर भीड़ लगी रही। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 जनवरी 2026