राज्य
21-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) विगत 26 सितंबर 2025 को अजय पिता रमेश चौहान उम्र चालीस साल निवासी बिल्सी कारखाना द्वारकापुरी ने एमवाय अस्पताल परिसर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में संयोगितागंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि अजय ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर यह जानलेवा कदम उठाया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक अजय को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में मुकेश पिता कमलसिंह उम्र पैंतालीस साल निवासी बजरंग नगर काकड़, सपना पति मुकेश उम्र सैंतीस साल, अंकित पिता गनपत चौहान उम्र तीस साल निवासी अरिहंत नगर, गोम्मटगिरि और छग्गी बाई उर्फ रेवती पति रामानंद चौहान उम्र साठ साल निवासी हरिजन कॉलोनी पर केस दर्ज करते मुकेश और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को जांच के दौरान अजय की मां दुर्गाबाई और और भाई सूरज से पूछताछ में पता चला था कि अजय की दूसरी पत्नी ममता उर्फ रूपाली संपत्ति की बात को लेकर उससे आए दिन विवाद करती रहती थी वहीं ममता की बहन सपना का पति मुकेश, सपना का भाई अंकित, ममता को अजय की संपत्ति को लेकर कहते थे कि तू अजय का मकान व अन्य सम्पत्ति तेरे बेटे आर्यन के नाम करवा ले, नहीं तो तेरे पति को हमारे पास लेकर आ हम उसे अच्छे से समझा देंगे। आरोपियों की बातों के चलते अजय बहुत परेशान रहता था। उसने ये बात कई बार मां और भाई को बताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इन लोगों की मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर ही अजय ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आनंद पुरोहित/ 21 जनवरी 2026