राज्य
21-Jan-2026


* मुख्यमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन के बीच गांधीनगर में अहम बैठक खेल, शिक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा पर विस्तृत चर्चा गांधीनगर (ईएमएस)| गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ओलंपिक खेलों के लिए विकसित किए जाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर, आवास और अन्य खेल सुविधाओं के दीर्घकालिक एवं सस्टेनेबल उपयोग के लिए ऑस्ट्रेलिया के अनुभव और ज्ञान का लाभ लेने की गुजरात की तत्परता व्यक्त की है। यह बात उन्होंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम के साथ गांधीनगर में हुई एक सौजन्य मुलाकात के दौरान कही। बैठक में वर्ष 2032 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियों के संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया द्वारा किए जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, आवासीय सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने बताया कि ओलंपिक के बाद इन सुविधाओं का उपयोग आम नागरिकों के आवास, छात्रावास तथा विभिन्न अन्य आयोजनों के लिए किया जाएगा, जिससे संसाधनों का अधिकतम और दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित हो सके। फिलिप ग्रीन ने ब्रिस्बेन में चल रही इन तैयारियों का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के लिए गुजरात के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया विशेष रूप से स्विमिंग, पैरा एथलेटिक्स और हाई परफॉर्मेंस सेंटर्स के क्षेत्रों में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए गुजरात के साथ साझेदारी करने को इच्छुक है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कौशल और प्रशिक्षण प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसका लाभ गुजरात के खिलाड़ियों को मिले, तो वे 2036 ओलंपिक खेलों में बेहतर और उज्ज्वल प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने दोनों देशों के साझा प्रयासों से इस दिशा में आगे बढ़ने की अपेक्षा भी जताई। बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने गिफ्ट सिटी में संचालित डिकिन यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स साइंस, स्पोर्ट्स बिजनेस और स्पोर्ट्स रिसर्च के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित कर एक समग्र इकोसिस्टम विकसित करने की योजना की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मार्च 2026 में होने वाले डिकिन यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट में ऑस्ट्रेलिया की भागीदारी से राज्य के जेम्स एंड ज्वेलरी, टेक्सटाइल, अपैरल एंड क्लोदिंग, लाइफ साइंसेज और फार्मास्युटिकल जैसे क्षेत्रों को उल्लेखनीय लाभ हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में गुजरात की अग्रणी भूमिका की सराहना की और रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन में ऑस्ट्रेलिया की विशेषज्ञता के सहयोग की पेशकश की। उन्होंने पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी में सोलर रूफटॉप के लिए 2000 लोगों की क्षमता वाली प्रशिक्षण सुविधाओं के विकास और इसमें महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की भी प्रशंसा की। इस सौजन्य मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार, सचिव अजय कुमार, इंडेक्स्ट-सी के प्रबंध निदेशक केयूर संपत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सतीश/21 जनवरी