राज्य
21-Jan-2026
...


:: स्टेट प्रेस क्लब की प्रस्तुति में पाखंड और स्वार्थ की राजनीति पर कड़ा प्रहार :: इंदौर (ईएमएस)। झंडा ऊँचा रहे हमारा अभियान के गौरवमयी सोपानों के अंतर्गत बुधवार को अभिनव कला समाज के मंच पर नाटक ‘बाल भगवान’ का मर्मस्पर्शी मंचन हुआ। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा आयोजित यह नाट्य प्रस्तुति समाज में गहरी पैठ जमाए अंधविश्वास, खोखले पाखंड और तथाकथित चमत्कारों के पीछे छिपे स्याह सच को उजागर करने में सफल रही। सुप्रसिद्ध नाटककार स्वदेश दीपक द्वारा रचित यह नाटक एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक की त्रासदी को दर्शाता है। व्यवस्था और समाज के कुछ स्वार्थी तत्व अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए उस असहाय बालक को चमत्कारी बाल भगवान के रूप में विज्ञापित कर देते हैं। देखते ही देखते आस्था का यह बाज़ार इतना बड़ा हो जाता है कि आम जनता से लेकर सत्ता के गलियारों में बैठे राजनेता तक इस अंधविश्वास के भँवर में फँस जाते हैं। नाटक का अंत रोंगटे खड़े कर देने वाला है, जहाँ वह बालक उपचार के अभाव में पेट के अल्सर और समाज की अमानवीयता की भेंट चढ़ जाता है। उसकी मृत्यु के साथ ही आस्था के नाम पर चल रहे पाखंड का पर्दाफाश होता है। अर्जुन नायक के कुशल निर्देशन में नटराज थिएटर ग्रुप एंड फिल्म प्रोडक्शन के करीब 25 कलाकारों ने मंच पर अपने अभिनय से प्राण फूँक दिए। कलाकारों के जीवंत प्रदर्शन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया और यह सोचने पर विवश किया कि भक्ति और विवेक के बीच की रेखा को पहचानना कितना अनिवार्य है। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओम प्रकाश नरेड़ा ने 11 से 30 जनवरी तक चलने वाले झंडा ऊँचा रहे हमारा अभियान के उद्देश्यों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने नाट्य दल के सदस्यों का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रकाश/21 जनवरी 2026