संचालक सुनील कपूर के घर भी पहुंची टीम; मार्कशीट गड़बड़ी से जुड़े मामले में कार्रवाई भोपाल(ईएमएस)। भोपाल में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी की गांधी नगर और नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रांच पर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की तीन टीमों में से एक, यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के भोपाल में 10 नंबर स्थित घर भी पहुंची है। कार्रवाई की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई है। अधिकारियों की टीम नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रांच का मेन गेट लॉक करके दस्तावेज खंगाल रही है। अंदर मौजूद स्टाफ को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। स्टूडेंट्स को भी अंदर आने और बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ये कार्रवाई मार्कशीट में गड़बड़ी मामले में की है। केस में जब्त की गई एक मार्कशीट आरकेडीएफ से जारी की गई थी। मप्र और तेलंगाना में भी दर्ज हो चुकी एफआईआर मध्य प्रदेश में भी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आरकेडीएफ इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी, भोपाल को जुर्माने में रियायत देने के मामले में दिसंबर 2015 में एफआईआर दर्ज की थी। दिग्विजय के साथ पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री राजा पटैरिया, आरकेडीएफ एजुकेशन सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कपूर को भी आरोपी बनाया था। विनोद उपाध्याय / 21 जनवरी, 2026