* अमित चावड़ा बोले- 10 लाख फर्जी फॉर्म-7 से मताधिकार छीनने की साजिश, कांग्रेस सड़कों से लेकर अदालत तक लड़ेगी अहमदाबाद (ईएमएस)| राजीव गांधी भवन में आयोजित विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया में हो रही गंभीर अनियमितताओं पर कड़ा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि अतीत में नवसारी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने फर्जी मतदाताओं और वोट चोरी का पर्दाफाश किया था। आज भी कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग के समक्ष वोट चोरी के मामलों को उजागर कर रहे हैं। अमित चावड़ा ने आरोप लगाया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में सुधार के नाम पर व्यवस्था का दुरुपयोग किया जा रहा है। 15 जनवरी तक फॉर्म-7 की संख्या न के बराबर थी, लेकिन 16, 17 और 18 जनवरी को अचानक भारी संख्या में फॉर्म-7 जमा किए गए। कांग्रेस द्वारा पत्र लिखकर जानकारी मांगने के बावजूद चुनाव आयोग ने विवरण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह एक संगठित षड्यंत्र है, जिसमें बिना पर्याप्त सबूतों के, केवल तीन दिनों में बड़े पैमाने पर फॉर्म-7 संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारियों को सौंपे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले वोट चोरी की गई और अब करीब 10 लाख फर्जी फॉर्म-7 भरकर मतदाताओं के संवैधानिक अधिकार छीनने की साजिश रची जा रही है। भाजपा और चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत से लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। चावड़ा ने यह भी कहा कि एक ही तरह के प्रिंटेड फॉर्मेट में, अलग-अलग जिलों से फॉर्म-7 जमा किए जाने के सबूत मौजूद हैं। इन फॉर्मों को कौन जमा करने आया था, इसकी जिला-वार जानकारी और सीसीटीवी फुटेज चुनाव आयोग को सार्वजनिक करनी चाहिए। कई मामलों में फॉर्म-7 में एपिक नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां नहीं हैं, कुछ आवेदनकर्ताओं के विदेश में रहने की आशंका है, तो कहीं जिन मतदाताओं के नाम पर आपत्ति दर्ज की गई है, वे खुद इससे अनजान हैं। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी नागरिक का मताधिकार छीनने नहीं देगी। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मामलतदार और कलेक्टर कार्यालयों का घेराव करेगी, धरना-प्रदर्शन करेगी और आवश्यकता पड़ी तो कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी। चावड़ा ने चेतावनी दी कि फर्जी जानकारी देकर फॉर्म-7 भरने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए। यदि किसी अधिकारी ने बिना जांच किसी विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ भी कड़ा कानूनी कदम उठाया जाएगा। पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने आक्रामक तेवर में कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने देश को हाईजैक किया था, उसी तरह आज कुछ ताकतें वोट चोरी के षड्यंत्र से देश को हाईजैक करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माण के समय राष्ट्रपति से लेकर देश के अंतिम छोर पर बसे गरीब मजदूर तक सभी को समान मताधिकार दिलाया था और पार्टी इसे किसी भी कीमत पर छीनने नहीं देगी। पूर्व सांसद डॉ. अमीबेन याज्ञिक ने मतदाताओं से अपील की कि वे ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करें और यदि किसी ने उनके नाम पर आपत्ति दर्ज की है तो उसकी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मताधिकार छीनने की कोशिश करने वाले कौन हैं, यह जानना हर नागरिक का अधिकार है। गलत तरीके से मताधिकार छीनने वालों के खिलाफ मतदाताओं को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि लोकतंत्र और संविधान से मिले मताधिकार की रक्षा के लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करेगी और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी। सतीश/21 जनवरी