राज्य
भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ज्यूरिख पहुंचने पर प्रथम सचिव सुश्री वीना तिर्की ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दावोस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 की बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत की आर्थिक मजबूती के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसे आयोजन में मध्यप्रदेश की सहभागिता उल्लेखनीय रहेगी। मध्यप्रदेश का विनिर्माण, अवसंरचना और स्वच्छ ऊर्जा पर केंद्रित दृष्टिकोण डब्ल्यू.ई.एफ. : 2026 में निवेश और रणनीतिक सहयोग को बेहतर अवसर प्रदान करेगा। हरि प्रसाद पाल / 21 जनवरी, 2026