क्षेत्रीय
21-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस) । मंगलवार को दो व्यापारियों के बीच ग्राहक को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे और लोहे के पाइप चले, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। बुधवार दोपहर को कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में एक पक्ष ने तीन नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी चार नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के अनुसार जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास दुकान पर ग्राहक को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट और दुकान से नकदी ले जाने का आरोप लगाया गया। पुलिस मामले की जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ईएमएस / 21/01/2026