क्षेत्रीय
21-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस) । ट्रामा सेंटर को मानक के अनुरूप सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए चल रहे हस्ताक्षर अभियान के छठे दिन लोदीपुर और नगला मियां गांव में बड़ी जनसहभागिता देखने को मिली। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. राकेश सिंह राना ने कहा कि वर्षों से तैयार ट्रामा सेंटर का चालू न होना जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने एक स्वर में ट्रामा सेंटर शीघ्र शुरू कराने की मांग की और कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। ईएमएस / 21/01/2026