क्षेत्रीय
21-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस) । भारतीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के नवोदय विद्यालय अगसौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने की अपील की गई। बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे व मोबाइल फोन का उपयोग न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और स्टंट बाइकिंग से बचने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक सिग्नल, पैदल यात्रियों को प्राथमिकता, सही पार्किंग और अनावश्यक हॉर्न न बजाने जैसे नियमों की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को पंपलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। ईएमएस / 21/01/2026