क्षेत्रीय
हाथरस (ईएमएस) । नगर के वार्ड नंबर 3 में आवास विकास कॉलोनी के पास अईयापुर कला स्थित खुला नाला जानलेवा बना हुआ है। बीते दिनों नाले में गिरकर एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है, जबकि आए दिन निराश्रित गोवंश व अन्य बेजुबान जानवरों की भी मौत हो रही है। इस समस्या को लेकर गौ सेवकों और पदाधिकारियों ने सभासद को अवगत कराया, लेकिन आरोप है कि उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नाला बंद कराने से इनकार कर दिया। इससे नाराज पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी हाथरस से नाले को जल्द पटवाने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में गौ सेवक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ईएमएस / 21/01/2026