क्षेत्रीय
21-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत चार पहिया वाहनों पर रेडियम चिपकाए गए, ताकि रात्रि के समय और कम रोशनी में वाहन दूर से ही स्पष्ट दिखाई दें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहनों की दृश्यता बढ़ाना और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। अक्सर देखा गया है कि रात के समय या कोहरे के दौरान वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। रेडियम लगाने से वाहनों के पीछे से आने वाले चालकों को समय रहते दिखाई देते हैं और टक्कर की आशंका कम हो जाती है। विशेष अभियान के तहत बुधवार को 100 से 150 चारपहिया वाहनो पर रेडियम चिपकाए गए। यातायात थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी गईं जैसे-गति सीमा का पालन करना, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग, शराब पीकर वाहन न चलाना, वाहन के सभी लाइट और इंडिकेटर सही स्थिति में रखना आदि महत्वपूर्ण बिंदुओ पर जागरूक किया गया ईएमएस/मोहने/ 21 जनवरी 2026